Friday, March 31, 2017

Interesting facts about April Fool's Day in Hindi || अप्रैल फूल डे से जुडे रोचक तथ्य और घटनायें



1- लंदन (London) में कई लोगों को 'वॉशिंग द लायंस' यानी शेर की धुलाई देखने के लिए 1 अप्रैल 1698 को धोखे से टावर ऑफ लंदन (Tower of London) ले जाया गया था ज‍वकि वहॉ ऐसा कोई भी आयोजन नहीं था और लोगों को बेबकूफ बनाया गया.

2- यूरोप देशों में पुराने समय में 1 अप्रैल के दिन हर मालिक नौकर की भूमिका अदा करता और नौकर मालिक का बनकर हुकुम चलाता था। नौकर बने मालिक को उसका हर आदेश का पूरा करना पड़ता था.

3- फ्रांस (France) के नारमेडी मे 1 अप्रैल को एक अनोखा जुलूस निकलता था, जिसमें एक घोड़ा गाड़ी में सबसे मोटे आदमी को बैठाकर सारे शहर में घुमाया जाता ताकि उसे देखते ही लोग खिल खिलाकर हंस पड़े और फिर नाचते गाने लगे.

4- डेनमार्क (Denmark) में 1 मई को 'माज-काट' के रूप में जाना जाता है जिसका मतलब 'मे-कैट' होता है और ऐतिहासिक रूप से अप्रैल फूल्स डे के समान होता है हालांकि, डेनमार्क वासी अप्रैल फूल्स डे भी मनाते हैं

5- मूर्ख दिवस के संदर्भ में पहला संबंध चॉसर के कैंटरबरी टेल्स (1392) में पाया जाता है। ब्रिटिश लेखक चॉसर की किताब ‘द कैंटरबरी टेल्स‘ में कैंटरबरी नाम के एक कस्बे का जिक्र है इसमें इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई की तारीख 32 मार्च, 1381 को होने की घोषणा होती है जिसे कस्बे के लोग सही मानकर मूर्ख बन जाते हैं तभी से एक अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाता है

Interesting facts about Trees in Hindi || ‘पेड़ो’ के बारे में 20 ग़ज़ब रोचक तथ्य



1. पेड़ धरती पर सबसे पुरानें living organism हैं, और ये कभी भी ज्यादा उम्र की वजह से नही मरते.

2. धरती पर मानवों के जन्म से लेकर अब तक हम 3 लाख करोड़ पेड़ काट चुके हैं. हर 2 second में एक फुटबाॅल के मैदान जितने जंगल काटे जा रहे हैं.

3. हर साल 5 अऱब पेड़ लगाए जा रहे है लेकिन हर साल 10 अऱब पेड़ काटे भी जा रहे हैं.

4. एक पेड़ 1 साल में 21.7 kg काॅर्बनडाइ-ऑक्साइड अपने अंदर सोखता है और दिन में इतनी ऑक्सीजन देता है कि 4 आदमी जिंदा रह सकें.

5. दुनियाभ़र में लगभग 30 खऱब 40 अऱब पेड़ है. यानि मिल्की वे सितारों और मानव दिमाग में मौजूद कोशिकाओं से भी ज़्यादा.

6. देशों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा पेड़ रूस में है 641 अऱब. उसके बाद कनाडा में 318 अऱब, ब्राज़ील में 301 अऱब, अमेरिका में 228 अऱब और भारत में केवल 35 अऱब पेड़ बचे हैं.

7. दुनिया की बात करें, तो 1 इंसान के लिए 422 पेड़ बचे है. लेकिन अगर भारत की बात करें, तो 1 हिंदुस्तानी के लिए सिर्फ 28 पेड़ बचे हैं.

8. पेड़ो की कतार धूल-मिट्टी के स्तर को 75% तक कम कर देती है. और 50% तक शोर को कम करती हैं.

9. एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है जितनी 1 A.C 10 कमरों में 20 घंटो तक चलने पर करता है. जो इलाका पेड़ो से घिरा होता है वह दूसरे इलाकों की तुलना में 9 डिग्री ठंडा रहता हैं.

10. पेड़ अपनी 10% खुराक मिट्टी से और 90% खुराक हवा से लेते है. एक पेड़ में एक साल में 2,000 लीटर पानी धरती से चूस लेता हैं.

11. एक एकड़ में लगे हुए पेड़ 1 साल में इतनी Co2 सोख लेते है जितनी एक कार 41,000 km चलने पर छोड़ती हैं.

12. दुनिया की 20% oxygen अमेजन के जंगलो द्वारा पैदा की जाती हैं. ये जंगल 8 करोड़ 15 लाख एकड़ में फैले हुए हैं.

13. इंसानो की तरह पेड़ो को भी कैंसर होती है. कैंसर होने के बाद पेड़ कम ऑक्सीजन देने लगते हैं.

14. युकेलिप्टस (जिसे हम सफेदे का पेड़ भी कहते है) की पत्तियों में भी सोने के कण मौजूद होते है. सफेदे का पेड़ खेत को बंजर बनाता है यह किसी भी ओर पेड़ की तुलना में सबसे ज्यादा पानी चूसता है. अंग्रेजों ने दलदल मिटाने के लिए सफेदे के पेड़ लगाने आरंभ किये थे.

15. पेड़ की जड़े बहुत नीचे तक जा सकती है. दक्षिण अफ्रिका में एक अंजीर के पेड़ की जड़े 400 फीट नीचे तक पाई गई थी.

16. दुनिया का सबसे पुराना पेड़ स्वीडन के डलारना प्रांत में है. टीजिक्को नाम का यह पेड़ 9,550 साल पुराना है. इसकी लंबाई करीब 13 फीट हैं.

17. कौन-सा पेड़ या पौधा सबसे ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करता है ?

Ans. किसी एक पेड़ का नाम लेना मुश्किल है लेकिन तुलसी, पीपल, नीम और बरगद दूसरों के मुकाबले ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं.

18. पेड़ ऊपर की तरफ ही क्यों बढ़ते है नीचें या साइड में क्यों नही ?

Ans. ऐसा सूर्य की किरणों की वजह से होता है. जब हम धरती में किसी बीज को दबा देते है तो भी वह ऊपर की तरफ ही निकलता है जबकि वहाँ तक तो सूर्य की किरणें भी नही जाती ? दोस्तों, सूर्य की रोशनी में प्रकाश से अलग भी किरणें होती है जो धरती में 1-2 मीटर तक जाती है जैसे:- अवरक्त किरणें, पैराबैंगनी किरणें. बीज इन्हीं किरणों से सूर्य की दिशा पता कर लेते हैं.

19. यदि धरती के सारे पेड़ काट दिए जाए तो क्या वायुमंडल रहेगा ?

Ans. वायुमंडल के लिए पेड़ आवश्यक नही है. इसके लिए जरूरी है गुरूत्वाकर्षण बल. मंगल ग्रह पर पेड़ नही है लेकिन वायुमंडल है, लेकिन उसका वायुमंडल कम घना है क्योकिं पृथ्वी की तुलना में उसका गुरूत्वाकर्षण बल भी कम है. दूसरी तरफ चंद्रमा पर गुरूत्वाकर्षण बल इतना कमजोर है कि यहाँ पर वायुमंडल ही नही है. अब बताते है कि पेड़ ना होने पर क्या होगा, सभी प्राणी Co2 उत्पन्न करेगें और पेड़ Co2 को सोखते है तो सारे पेड़ कटने के बाद पृथ्वी पर कार्बनडाई-आक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी.

20. ऐसा कौन-सा ऐसा पेड़ पौधा है जो 24 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है ? और ऐसा कैसे होता है ? डिटेल में बताएँ.

Ans. दोस्तों इस सवाल का उत्तर आपको ढूंढ कर लाना है और नीचे कमेंट करना है जो सबसे पहले और सही उत्तर देगा उसका नाम और यहा आंसर के साथ लिखा जाएगा. नोट: उत्तर हिंदी में होना चाहिए.

Saturday, March 25, 2017

Trick for books written by players - प्रमुख खिलाडियों की पुस्तकें

1- गोल्डन उषा , 
2- गोल ध्यान
3- सनडे – वनडे लिखे सुनील

Explanation – इसमें सबसे पहले ट्रिकी वर्ड उसके बाद पुस्तक का नाम और उसके बाद खिलाडी का नाम दिया गया है.

गोल्डन उषा – गोल्डन गर्ल – P. T. उषा
गोल ध्यान – गोल – ध्यानचंद
सनडे – वनडे लिखे सुनील – 1.सनी डेज 2.वनडे – वन्डर्स – सुनील गावस्कर

Tricks for Sports Complexes of all games easily – सभी खेलों के खेल परिसरों को आसानी से याद रखने की ट्रिक

1- इन खेलों के परिसर को ‘कोर्ट’ कहते है

इस ट्रिक के माध्यम से आप उन खेलों को याद रख पाऐंगे जिनके खेल परिसर को कोर्ट कहते है !

GK Tricks – ”स्क्वैश कब बैड खोने वाला है“

स्क्वैश – स्क्वैश
कब – कबड्डी
बैड – बैडमिंटन
खो – खो-खो
ने – नेटबाल
बा – बालीबाल
ला – लान टेनिस
है – हैंड बाल

---------------------------------------------------------------------------------

2- इन खेलों के परिसर को ‘रिंग’ कहते है

इस ट्रिक के माध्यम से आप उन खेलों को याद रख पाऐंगे जिनके खेल परिसर को रिंग कहते है !

GK Tricks – ”रिंग में मुसक(चूहा)“

मु – मुक्केबाजी
सक – स्केटिंग

---------------------------------------------------------------------------------


3- इन खेलों के परिसर को ‘रिंक’ कहते है

इस ट्रिक के माध्यम से आप उन खेलों को याद रख पाऐंगे जिनके खेल परिसर को रिंक कहते है !

GK Tricks – ”कर्ली आइस“

कर्ली – कर्लिग
आइस – आइस हाकी

Trick for Cricket related cups and tropy – क्रिकेट से सम्बंधित कप एवं ट्रॉफिया

Trick - रोजी रईस दिलीप को झांसा दे गई

रो - रोहिंटन ट्राफी
जी - जी डी बिडला ट्राफी
र - रणजी ट्राफी
ई - ईरानी ट्राफी
स - सी के नायडू ट्राफी
दिलीप - दिलीप ट्राफी
झांसा - झांसी की रानी ट्राफी
दे - देवधर ट्राफी

List of Contents

- G.K. Short Tricks in Hindi -  Interesting Facts in Hindi -  Important G.K. - Current Affairs Videos - Motivational News - Current A...