Saturday, August 20, 2016

Urjit Patel new Governor of RBI

Urjit Patel
उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है. वो मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन का स्थान लेंगे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ सरकार की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रिज़र्व बैंक के गवर्नर के तौर पर तीन साल के लिए डॉ उर्जित पटेल की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है.”


52 वर्षीय उर्जित को इसी साल जनवरी में लगातार दूसरी बार तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था. पटेल को राजन का क़रीबी माना जाता है इसलिए उम्मीद है कि वो उनकी नीतियों को आगे बढ़ाएंगे. रघुराम राजन ने हाल में कहा था कि वो सितंबर में अपना कार्यकाल ख़त्म होने के बाद पद से हट जाएंगे. अमरीका की येल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट करने वाले पटेल को आरबीआई गवर्नर पद का अहम दावेदार माना जा रहा था.

आर्थिक मामलों के जानकार परंजॉयगुहा ठाकुरता का कहना है कि नए गवर्नर के सामने मुद्रास्फीति दर को क़ाबू करने की चुनौती होगी. इसके अलावा उन्हें मौद्रिक नीति और आर्थिक के बीच बेहतर तालमेल क़ायम करना होगा.

Professional career

After obtaining his PhD, Dr. Patel joined the International Monetary Fund (IMF) in 1990 worked on the USA, India, Bahamas and Myanmar desks at IMF till 1995. Thereafter he went on deputation the IMF to the Reserve Bank of India, where he played an advisory role in the development of the debt market, banking sector reforms, pension fund reforms, targeting of real exchange rate. After the two-year deputation with RBI, Patel became a Consultant to the Government of India in the Ministry of Finance, Department of Economic Affairs - a position he held from 1998 to 2001.[3]

Between 2000 and 2004, Dr. Patel worked with several High Level Committees at both Central and State Government level, including Competition Commission, Task Force on Direct Taxes, Prime Minister’s Task Force on Infrastructure, Group of Ministers on Telecom Matters, Advisory Committee on Research Projects and Market Studies, Committee on Civil Aviation Reforms, Expert Group on State Electricity Boards and High Level Expert Group on Civil & Defence Services Pension System.

On 11 January 2013, Urjit Patel was appointed as Deputy Governor of RBI for a period of three years.[4] He took over charge of the vital Monetary Policy Department, succeedingSubir Gokarn to the post.

Friday, August 12, 2016

Indian States touching China Border

चीन को छूने वाले भारत के राज्य

GK Trick :  "जम्मू का सिपाही अरूण हिमालय पर उतरा"

जम्मू --- जम्मू कश्मीर ("का-silent")
सिपाही --- सिक्किम
अरुण --- अरुणाचल प्रदेश
हिमालय --- हिमाचल प्रदेश ("पर-silent")
उतरा --- उत्तराखंड

Indian States touching Pakistan Border

पाकिस्तान को छूने वाले भारत के राज्य

GK Trick:  "पंजाब गुजरा"

पं. --- पंजाब
गु --- गुजरात
ज --- जम्मू कश्मीर
रा --- राजस्थान ( सर्वाधिक सीमा 1070 KM लगती है. )

Saturday, August 6, 2016

Major Cold Streams

प्रमुख ठंडी जलधाराएँ.

Trick: हम बोले ग्रीन बगुला क्यो केला FAK (फेंक) रहा है.

हम बो - हुम्बोल्त की धारा.
ले - लेब्रोदोर की धारा.
ग्रीन - ग्रीन लैंड की धारा.
बगुला - बेन्गुएला की धारा.
क्यों - क्यूराइल की धारा.
केला - कैलिफ़ोर्निया की धारा.
F - फाकलैण्ड की धारा.
A - आखोस्टक की धारा.
K - कनारी की धारा.

Friday, August 5, 2016

Indian who won Maan Bukar Prize

मान बुकर पुरस्कार प्राप्त भारतीय लेखक एवं उनकी पुस्तके.

Trick: बीस AKA (आका = मालिक)

बी - बी. एस. नायपल.(1971 - In a free state)
स - सलमान रश्दी (1981 - Midnight Children)
A - अरुंधती राय (1997 - The God of Small Things)
K - किरण देसाई (2006 - The inheritance of Loss)
A - अरबिंद आड़िगा (2008 - The White Tiger)

Thursday, August 4, 2016

Motivational News in Hindi

उत्तर प्रदेश के अनिल मिश्रा दुनिया के सबसे खुशकिस्मत पिता हैं, जिनके चारों बच्चे IAS अधिकारी हैं

आपने कई ख़बरों में पढ़ा होगा कि एक गांव से कई IAS और IPS अधिकारी निकले हैं. गांव के अलावा मौहल्ले भी होगें जहां ऐसे अधिकारियों की लम्बी लिस्ट होगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे चार आइएएस अधिकारी निकले हैं और ये चारों भाई-बहन हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रहने वाले अनिल मिश्रा के चार बच्चे हैं. 3 बेटे और 1 बेटी और अनिल जी को अपने चारों बच्चों पर नाज़ है. हो भी क्यों न, उनके चारों बच्चे जो आइएएस अधिकारी हैं.


अनिल जी को अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए गर्व महसूस होता है. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बच्चों पर पूरा भरोसा था कि वो अपनी ज़िंदगी में कुछ अच्छा कर लेंगे. लेकिन उन्हें ये बिलकुल भी आभास नहीं था कि चारों बच्चे देश के इतने बड़े पद पर विराजमान होंगे.

अनिल जी ख़ुद एक सरकारी बैंक में मैनेजर हैं. अपनी ज़िंदगी सादगी से जीने वाले किसी भी पिता के लिए ये एक सपने जैसा ही है कि उनके चारों बच्चे सरकारी विभाग के इतने बड़े अधिकारी बन गए हैं.

दो बच्चों ने पिछले साल इस परिक्षा में सफलता हासिल की थी. वहीं इस साल घर दोनों छोटे बच्चों ने इस परिक्षा में पास हो कर के अपने पिता के सपने को हकीक़त में बदल दिया.


Source: gazabpost.com

List of Contents

- G.K. Short Tricks in Hindi -  Interesting Facts in Hindi -  Important G.K. - Current Affairs Videos - Motivational News - Current A...