Thursday, April 6, 2017

इंतजार खत्म- 1000, 200, 100, 50 और 20 के नए नोटों की तस्वीरें आई सामने! || New Note of 1000, 200, 50 and 20 Rupees.

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कालेधन और नकली नोटों पर लगाम लगाते हुए 8 नवंबर को सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद किए थे। पुराने नोट बंद करने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो हजार और पांच सौ रूपए के नए नोट जारी किए। इसी कड़ी में रिजर्व बैंक अब एक और कदम उठाने जा रही हैं। आरबीआई ने 1000, 200, 100, 50 और 20 के नए नोट जारी करने को फैसला किया है।


आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने एक कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा था कि, 50 और 100 रुपए के नोट की डिजाइन बदली जाएगी। नई डिजाइन वाले ये नोट धीरे-धीरे प्रचलन में उतारे जाएंगे। मौजूदा 50 और 100 रुपए के नोट वैध बने रहेंगे। उन्होंने यह भी साफ किया था कि नई डिजाइन और सुरक्षा विशेषताओं वाले 1000 के नोट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

List of Contents

- G.K. Short Tricks in Hindi -  Interesting Facts in Hindi -  Important G.K. - Current Affairs Videos - Motivational News - Current A...